कोलारस में रेंजर कृतिका शुक्ला के खुले संरक्षण से काटा जा रहा है हरा भरा वन,ग्रामीण शिकायत कर रहे है,फिर भी कार्यवाही नहीं

शिवपुरी। इन दिनों कोलारस का फोरेस्ट एरिया चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां वन परिक्षत्र कोलारस में रक्षकों के खुले सरंक्षण के चलते यहां खुलेआम हरे भरे जंगलों को काटा जा रहा है। इस मामले की शिकातय ग्रामीण कई बार फोरेस्ट की टीम को कर चुके है। परंतु उसके बाद भी इन माफियाओं को विभाग खुला सरंक्षण दे रहा है। आप इस फोटों में देख सकते है कि किस तरह से हरे भरे बनों को काटा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कोलारस के कोटानाका क्षेत्र के पास उपरवास प्राचीन हनुमान मंदिर के पास हरे भरे जंगल को काटा जा रहा है। उपरवास गांव निवासी रामदयाल यादव, होतमसिंह यादव, भगवान सिंह, अखे सिंह, दिवान सिंह, बिरू यादव, लाखन सिंह यादव, हरिसिंह यादव, हरनाम यादव, बालकिशन, राजू यादव, कुबेर यादव ने बताया कि उपरवास प्राचीन हनुमान मंदिर के पास हजारों वन भूमि पर एक विशेष जाति के लोगों द्वारा हरे भरे पेड़ो की कटाई की जा रही है ऐसे खेती योग्य भूमि बनाई जा रही है ऐसे में जंगली जानवरों को खतरा बना हुआ है प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला है। इससे पहले भी यहां विभाग के जिम्मेदारों के खुले सरंक्षण के चलते यहां हरे भरे बनों को काटा जा रहा है।