बैगनार CAR ने पहले मिनी ट्रक में टक्कर मारी,उसके बाद स्कूटी सबार शिक्षिकाओं को उडा दिया, प्रभारी मंत्री ने अपनी गाडी से भेजा अस्पताल

शिवपुरी। यह बडी खबर जिले के सतनबाडा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित बैगनार कार ने पहले एक मिनी ट्रक में टक्कर में टक्कर मारी और उसके बाद अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही दो शिक्षिकाओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सबार दो शिक्षिकाओ और कार के ड्रायवर सहित चार लोग घायल हो गए है। इस दौरान वहां से पोहरी में सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का गुजरना हुआ। उन्होंने सभी घायलों को मेडीकल कॉलेज भिजवाया।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के रहने वाले राजेश सिंह सेंगर, महावीर अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, आशीष कार में सवार होकर शिवपुरी की ओर आ रहे थे तभी वहां अपने घर से स्कूल जा रही शिक्षिका जानवी सिकरवार और ज्योति जैन जो कि अपनी स्कूटी से सतनवाडा के सकलपुर गांव में शासकीय स्कूल में पढाने जा रही थी।

तभी कार के चालक का कार से संतुलन बिगड गया और कार अनियंत्रित होकर पहले एक मिनी ट्रक में जा घुसी और उसके बाद वह इन शिक्षिकाओं की स्कूटी में जा घुसी। जिससे दोनो शिक्षिकाएं सहित कार का ड्रायवर सहित 4 लोग घायल हो गए। तभी वहां से गुजर रहे प्रभारी मंत्री के खाफिला रूका और प्रभारी मंत्री ने उतरकर अपनी कार से इन सभी घायलों को मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
