राठखेडा के बेटे का बैनर चर्चा में: अपने ​तो सिर्फ महाराज साहब, CM शिवराज से दूरी चर्चा में

शिवपुरी। जिले के पोहरी में भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा की छवि को अच्छी दिखाने के प्रयास के लिए सभा करने पोहरी आ रहे है। परंतु यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान को मंत्री राठखेडा के ही बेटे ने यहां ठेंगा दिखा दिया। उनका एक बैनर कल से शोसल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें लिखा हे कि हमारे तो सिर्फ महाराज सहाब उनके इस बैनर को लेकर अब लोग शोसल मीडिया पर जमकर बायरल कर रहे है।

यहां बता दे कि पिछले चुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस ने चुनाव के दौरान नारा लगाया था कि माफ करों शिवराज अपने तो बस महाराज का चर्चा में था। इसी नारे के आधार पर कांग्रेस इस क्षेत्र के बंफर तरीके से जीत हासिल करके सरकार बनाने में सफल रही। परंतु कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जीतने के बाद महाराज को ही दरकिनार करते हुए कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया था।

जिसे लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी कि जबान युवा दिखाकर बुड्डे से व्याह करा दिया। परंतु उसके महज 18 माह बाद ही सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को गिरा दिया था। कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए। लेकिन यहां मूल रूप से कांग्रेस के रहे सुरेश धाकड राठखेडा को भाजपा में फिट होने के लिए कडी मसक्कत करनी पड रही है। भाजपा को प्रोटोकॉल और अनुशासन की पार्टी कहा जाता है। जिसमें क्या छोटा और क्या बडा। परंतु पोहरी विधानसभा में कल का यह बैनर फिर से सोचने को मजबूर कर रहा है।

इस बैनर में राज्यमंत्री सुरेश धाकड ने अन्य छोटे नेताओं को तो छोडो सूबे के मुख्यमंत्री शिवरा​ज सिंह चौहान को ही दरकिनार कर दिया। वह भी जब जब सीएम शिवराज अपनी ही जाति के लोगों को सुरेश धाकड के लिए साधने के उद्देश्य से पोहरी में आ रहे है। ​हांलाकि इस बैनर में सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो साथ में लगाया है। परंतु इस बैनर पर उन्होंने जो लिखबाया है वह चर्चा का विषय है कि अपने तो महाराज सहाब निवेदक राठखेडा मित्रमण्डल। इस बैनर में नीचे उनके बेटे जीतू राठखेडा और अभिषेक राठखेडा का फोटो भी लगा हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *