सहाब! मेरे बडे बेटे की मौत के बाद मेरी ही बहु ने अपने देवर से शादी कर ली,अब मायके जाकर गलत काम कर रही है,शराब पीती है, मुनक्का खाती है

शिवपुरी। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में भले ही सीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी मौजूद नहीं रहे परंतु यहां लोग जनसुनवाई में परेशान होते नजर आए। आज एक वृद्ध महिला ने अपनी ही बहू पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसकी बहु का आचरण अब गलत हो गया है। जिसके चलते वह परेशान है।

कलेक्टर के यहां अपनी फरियाद लेकर आई कमला शाक्य पत्नि लालाराम शाक्य निवासी कोरियों का मंदिर कमलागंज ने बताया है कि उसके बडे बेटे राजेश शाक्य की शादी ​​कविता पुत्री ख्यालीराम शाक्य निवासी खेरे थाना प्रेमनगर झांसी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उसके बेटे राजेश की मौत हो गई थी। तब से उसके छोटे बेटे कमलकिशोर ने उसकी ही भाभी से शादी कर ली और वह अपने ही घर में हसी खुशी से रहले लगे। परंतु उसके कुछ दिनों बाद उसकी बहु उसे और उसके बेटे को मानसिक रूप से प्रताणित करने लगी।

जब इस मामले की शिकायत बहु के मायके बालों को की तो उन्होंने अपनी बेटी को समझाने के बजाए उन्हीं के साथ झगडा कर उसके मासूम बच्चे और बहु को अपने साथ लेकर झांसी चले गए। पीडित सास का आरोप है कि वहां जाकर अब वह गलत काम कर रही है शराब पीने लगी है और साथ में ही सनन मुनक्का खाती है। जिसके चलते उसके मासूम बच्चों को भविष्य अंधकार की और जा रहा है। अब उसे डर है कि उसकी बहु उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *