श्रीनाथ होटल के पास मिली युवक की लाश पानी में आधी डूबी लाश, परिजन बोले हत्या की है

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के करई गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि होटल श्रीनाथ के पास खेत में एक युवक की लाश मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएक के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान करई गांव के ही खिल्लू गुर्जर पुत्र भवंर सिंह गुर्जर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मीडिया से बातचीत करते हुए खिल्लू गुर्जर के बेटे सतीश ने बताया है कि बीते 20 अगस्त को उसकी मां की तवियत खराब हो गई थी। जिसके चलते व​ह और उसका भाई रंजीत गुर्जर उसे लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां मां को चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती कर लिया और वह दोनों मां की देखभाल के लिए अस्पताल में ही रूक गए थे। पिता खिल्लू गुर्जर घर पर अकेले थे। बेटे ने बताया है कि बीते 20 अगस्त को रात्रि में उसकी अपने पिता से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद से पिता का फोन बंद जा रहा था।

उसके बाद बीते 21 अगस्त को पुलिस ने सूचना दी कि उसके पिता की लाश गांव के ही लाडी सरदार के खेत में पडी हुई है। बताया जा रहा है कि लाश आधी पानी में डूबी हुई थी। बेटे ने लाडी गुर्जर पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है।

बेटे सतीश ने बताया है कि उसके पिता का गांव के ही करन बंजारा, लाडी सरदार, गोलू और बंटी से पुराना विवाद चला आ रहा है। इससे पहले चारों लोग मेरे साथ भी मारपीट कर चुके हैं। पिता की मौत की खबर सुनकर में अपने घर लौट रहा था इसी दौरान लाडी सरदार पुलिस के कहने पर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पिता के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जा रहा था। मैंने रास्ते में ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया लेकिन लाडी सरदार ने ट्रैक्टर को नहीं रोका। मुझे शक है कि मेरे पिता की हत्या रंजिश के चलते की गई है।

इनका कहना है
21 अगस्त की रात खेत में अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली थी मौके पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस लिए शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया था। रात में मृतक की पहचान खिल्लु गुर्जर के रूप में कर ली गई है। मृतक का ऊपरी हिस्सा पानी मे डूबे रहने के चलते फूल गया था। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।
रामेन्द्र सिंह चौहान,थाना प्रभारी सुरवाया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *