नपा द्धारा बाजार में तोडफोड पर भडके वीरेन्द्र रघुवंशी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष,वीरेन्द्र बोले तोडफोड व्यवहारिक नहीं, जिलाध्यक्ष बोले भाजपा समझ गई कि व्यापारीयों ने मन बना लिया है

शिवपुरी। आज शिवपुरी नगर पालिका की कार्यप्रणाली से आज व्यापारी बाजार में इस कदर भडके है कि वह थमने का नाम नहीं ले रहे। इसी बीच चुनाव की आहट को लेकर अब दाबेदार यहां खुलेआम सामने आने लगे है। इसे लेकर सबसे पहले तो भाजपा के कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सबाल खडे कर दिए।
उन्होने अपनी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि शिवपुरी नगर में आज नगर पालिका प्रशासन द्धारा अलोकततांत्रिक तरीके से बाजार में तोडफोड करने की कोशिश की है यह किसी भी तरह से व्यवहारिक नहीं हैै ना ही नियम संमत है। इस तरह की तोडफोड का में विरोध करता हूं और इस तरह की तोडफोड करने बाले अधिकारी कर्मचारीयों की खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए। में व्यापारी भाईयों के साथ हूं। लोकतंत्र में हमें सम्मान से रहने का अधिकार है इस तरह की घटना से संपूर्ण पार्टी को शर्मशार होना पडता है।
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले भाजपा को घेरने का प्रयास किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि इस बार व्यापारीयों ने मन बना लिया है कि वह कांग्रेस को वोट करेंगी। इसलिए व्यापारीयों को डराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस से टिकिट की मांग कर रहे नरेन्द्र जैन भोला ने कहा है कि अब सिर्फ 3 माह की देरी है। अब व्यापारी दबेंगे नहीं चाहे कुछ भी हो जाए।
इसके साथ पूर्व विधायक हरीबल्लभ शुक्ला के बेटे आलोक शुक्ला ने कहा कि चिन्हित व्यापारी और एक समाज को डराया जाता है। अगर विधायक को वोट नहीं करोगे तो अतिक्रमण के नाम पर निपटा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने तो यह तक कह डाला कि शिवपुरी विधानसभा पर यशोधरा राजे सिंधिया ने अतिक्रमण कर रखा है। कांग्रेस इस बार इसे अतिक्रमण मुक्त कराकर ही रहेगी।
इसके साथ ही जीतेन्द्र जैन गोटू ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि व्यापारी भाईयों अपनी एकता की ताकत का एहसास आज आपने स्वयं किया है। एकता में दम है शिवपुरी। यहां बता दे कि गोटू जैन बीते 24 अगस्त को भोपाल में जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

