राजनीतिक दल सामान्य वर्ग के हकों को कुचलने का कुचक्र रच रहे है,पिछडा वर्ग की संपन्न जातियों को सामान्य वर्ग में शामिल किया जाए: शर्मा

शिवपुरी। राजनीतिक दलों द्वारा सामान्य वर्ग के अधिकारों को कुचलने का कुचक्र रच रहे है और सिर्फ आरक्षित वर्गों को साधने में लगे हैं ऐ सामान्य वर्ग को न तो विधानसभा ऐ न ही लोकसभा और पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाती है जबकि सामान्य वर्ग की सीटों को अनारक्षित घोषित कर दिया जाता है।
जिससे किसी भी जाति का प्रत्याशी इन सीटों से चुनाव लड़का है और सामान्य वर्ग के हक व अधिकारों से लगातार कुठार घात किया जा रहा है सवर्ण समाज के लोग इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे और आने वाले चुनावों में सरकार की इस रवैया का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा यह कहना है अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा का उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार केंद्र रवैया से जिस तरह आरक्षण की आग पूरे प्रदेश में लगी हुई है वह गलत है इससे समाजों के बीच आपसी वैमनस्यता और बैर भाव उत्पन्न हो रहा है।
पंडित शर्मा ने कहा कि सामान्य जाति में सर्वाधिक संख्या में प्रतिनिधित्व करने वाली ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज की उपेक्षा पार्टियों द्वारा की जा रही है ऐ चुनावों में ओबीसीआरक्षण का शिगूफा छोड़कर सरकार ने बवाल खड़ा कर दिया है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी जैसे चुनाव चल रही थी भी वैसे चलने देना था लेकिन सरकार ने इस तरह आरक्षण को आग सुलगा कर समझो में खाई पैदा कर दी है।
श्री शर्मा ने आक्रोशित अंदाज में कहा कि यदि सरकार आंदोलन और जातिगत आधार पर ही आरक्षण देती रहेगी तो इससे सामान्य वर्ग खासकर ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के हकों को मार रहे है यदि ऐसा ही चलता रहा तो सामान्य वर्ग ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि किरार क्षत्रिय यादव क्षत्रिय रावत जाट गुर्जर समाज को सामान्य वर्ग में शामिल किया जाए जिससे राजनीति समाप्त हो और देश तरक्की कर सकें उन्होंने मांग की की कि सरकार को अब आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए जिससे गरीबों को उसका हक मिल सके चाहे वह किसी भी जाति का हो।
