अयोध्या के राम मंदिर के स्थापित होने को लेकर शिवपुरी से गुजरा शिवलिंग: ओंकारेश्वर से अयोध्या जा रहा है

शिवपुरी। आज सोमवार को शिवपुरी से होकर विशाल रथ पर सवार होकर निकला शिवलिंग अयोध्या नगरी में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर स्थापित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में पंचदेव के स्थापना की जानी है। इसी पंचदेव में शिवलिंग की स्थापना होनी है। इसी के चलते ओंकारेश्वर में बहने बाली नर्मदा नदी से निकले शिवलिंग को पुलिस अभिरक्षा के बीच एक रथ में विराजमान कर विशाल शिवलिंग को अयोध्या ले जाया जा रहा है। आज यह शिवलिंग शिवपुरी पहुंचा जहां शिवलिंग को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
ओम्कारेश्वर से शिवलिंग के साथ अयोध्या की यात्रा कर रहे संत नर्मदानंद “बापजी” ने बताया सनातन संस्कृति के अनुसार अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में पंचदेव उपासना की जाएगी। इसी के चलते इसी के चलते शिवलिंग को अयोध्या ले जाया जा रहा है। संत नर्मदानंद “बापजी” ने बताया कि पंचदेव स्थापना के लिए निर्णय लिया गया था कि भगवान राम के मंदिर में जो उनके इष्ट भगवान शिव की जो शिवलिंग स्थापित की जाना है।
वह शिवलिंग स्वयं उत्पन्न होने वाला चाहिए। इसी के चलते मां नर्मदा से स्वयं उत्पन्न हुए शिवलिंग को अयोध्या ले जाया जा रहा है। संत नर्मदानंद “बापजी” अभी इस शिवलिंग का नाम नर्मदेश्वर है लेकिन अयोध्या में स्थापित होने के बाद इसका नाम अवधेश्वर हो जाएगा।
