श्रीराजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष 24 को शिवपुरी में

शिवपुरी। श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक स्व ठा लोकेंद्र सिंह कालवी के पुत्र ठा प्रताप सिंह कालवी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना मूल २४ को शिवपुरी पधार रहे विगत सप्ताह से स्व ठा लोकेंद्र सिंह कालवी जी के जन्म जयंती समारोह को लेकर प्रदेश के दौरे पर हैं।
27 को भोपाल के दशहरा मैदान पर सुबह १० बजे भव्य आयोजन किया जा रहा हैं कार्यक्रम बड़ा होने के साथ साथ 19 माँगो के साथ करणी सेना परिवार के राज शेखावत जी भी साथ हैं। 24 को सुबह ग्वालियर पधारेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा प्रताप सिंह कालवी वहाँ के कार्यक्रम के बाद अपराह्न दोपहर 3 बजे शिवपुरी पहुँचेंगे और लगभग 5 बजे यहाँ से गुना के लिए प्रस्थान करेंगे रात्रि विश्राम गुना ही रहेगा। जानकारी देते शिवपुरी ज़िला अध्यक्ष मोंटू तोमर और प्रदेश उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया की शिवपुरी ज़िले के टीम ने उनके भव्य स्वागत कि तैयारी चालू कर दी है।
