दिनदहाड़े दुकान पर बैठे शख्स की जेब से अज्ञात चोर ने मोबाइल किया पार, CCTV में घटना हुई कैद

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मैन रोड स्थित गिर्राज किराना स्टोर की है। जहां दुकान पर सामान लेने आये एक शख्स की जेब से पलक झपकते अज्ञात चोर ने मोबाइल पार कर दिया और भाग खड़ा हुआ। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गयी जिसकीं सूचना फरियादी ने थाना पहुँचकर दी हैं जहा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सोनेराम धाकड़ पुत्र मांगीलाल निवासी रंधीर दुकान पर सामान लेने आया हुआ था जहा अज्ञात चोर ने पलक झपकते ही जेब मे रखे मोबाइल को पार कर दिया और भाग खड़े हुए। यह सम्पूर्ण घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गयी। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *