पिछोर के जिला बनाने पर अभी भी संसय: CM बोले तुम प्रीतम को जिताओ हम पिछोर को जिला बना देंगे,पिछोर में CM और सिंधिया का रोड शो

शिवपुरी। अभी कुछ दिनों पहले ही पहली सूची में पिछोर विधानसभा से प्रीतम लोधी का टिकिट भाजपा द्धारा जारी किया गया है। तब से ही प्रीतम लोधी पिछोर विधानसभा से अपनी तैयारी में जुट गए है। इसी बीच आज शिवपुरी के पिछोर दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर पहुंचे और वहां हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान हेलीपेड पर उडनखटौले से उतरकर फूलों से सजे खुले रथ में सवार होकर पिछोर कस्बे में जनदर्शन कार्यक्रम करते हुए लोगों के अभिवादन स्वीकार करते हुए निकले। इस दौरान उनके साथ सिर पर नीली तौलिया बांधे प्रीतम लोधी सहित सांसद केपी यादव,मंत्री तुलसीराम सिलावट मौजूद रहे। इस दौरान उन्हें देखने वहां पब्लिक का हुजूम जुट गया।

पिछोर से लगातार 6 बार से अपराजेय योद्धा को टक्कर देने के लिए भाजपा ने एक बार फिर प्रीतम लोधी पर अपना दाब खेला है। जिसमें आज प्रीतम लोधी के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन कार्यक्रम के बाद छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने महिला सम्मेलन और विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकापर्ण कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने 409 करोड से अधिक के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकापर्ण किया है। ​बीते रोज यहां कांग्रेस के विधायक केपी सिंह कक्काजू ने पिछोर को अलग जिला बनाने की मांग की थी।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से उदभोदन देते हुए लाडली बहनो के दर्द को समझते हुए उन्हें 1 हजार रूपए की राशि को 3 हजार रूपए तक ले जाने की बात कही। इसी दौरान पब्लिक से पिछोर को जिला बनाने की मांग उठने लगी। जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पब्लिक को आश्वासन दिया कि आप पिछोर से प्रीतम लोधी को जिताओ में पिछोर को जिताउंगा ये मेरा बादा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *