पति रोज रोज मारपीट करता था,महिला ने अ​ग्नि स्नान कर लिया,गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी कस्बे से आ रही है। जहां आज एक महिला ने अपने पति की मारपीट से त्रस्त होकर अपने उपर डीजल डालकर आग लगाकर सुसाईड करने का प्रयास किया है। इस दौराम महिला आग से बुरी तरह से झुलस गई। महिला को गंभीर हालात में परिजनों ने पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां महिला की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार पोहरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 नयागांव आदिवासी बस्ती की रहने वाली 25 साल की आरती आदिवासी की शादी रवि सेन से 8 साल पहले हुई थी। दोनों के एक बच्चा भी है। रवि सेन लंबे समय से घर जमाई बनकर अपनी ससुराल में ही रह रहा था। आरती आदिवासी की बहन ज्योति आदिवासी ने बताया कि उसकी बहन आरती का पति आए दिन आरती के साथ शराब के नशे में मारपीट करता रहता था। आज सुबह भी आरती के पति ने आरती के साथ मारपीट कर दी थी उसके बाद वह घर से निकल गया था।

तभी घर में रखे डीजल की केन को आरती ने अपने ऊपर उड़ेल लिया और माचिस से आग लगा ली। घर में धुआं उठता देख घर के बाहर बैठे सभी लोग अंदर की ओर भागे जहां आरती से आपकी लपटें उठ रही थी तत्काल कंबल की मदद से आरती की आग को बुझाया और उसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल लाया गया है। महिला 80 फीसदी जल चुकी है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *