सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची नपा की जेसीबी: व्यापारीयों ने चुनाव का बहिष्कार का बैनर लगाकर किया बाजार बंद,जमकर हंगामा

शिवपुरी। खबर ​नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 5 से आ रही है। जहां सदर बाजार में आज अचानक पहुंची नपा की जेसीबी के पहुंचने के बाद यहां बाजार में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। व्यापारी नगर पालिका की कार्यप्रणाली के खिलाफ एकजुट होकर जमकर हंगामा करने लगे। परंतु इसी बीच हालात यह निर्मित हो गए कि व्यापारी और नपा के कर्मचारी आमने सामने हो गए। व्यापारी नपाकर्मीयों पर मनमानी और बिना अनुमति के तोडफोड करने के आरोप लगाकर प्रदर्शन करने लगे।

नपा ने सदर बाजार में जेसीबी के जरिए अतिक्रमण प्रभारी ने तीन दुकानों के बाहर बने नाली के ऊपर चबूतरा को तुड़वा दिया। जिससे सभी दुकानदार भड़क गए और उन्होंने बाजार को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान दुकानदारों ने एकजुट होकर नगर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर पालिका सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण प्रभारी को कार्यमुक्त कर दिया तब कहीं जाकर दुकानदार और व्यापारी शांत हुए।

नगर पालिका के द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज व्यापारी संजय सांखला और वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद ओमी जैन आपस मे उलझ गए। दोनों के बीच जमकर मुहबाद हुआ। पार्षद ओमी जैन का कहना था कि उनकी बगैर सूचना के नगर पालिका की जेसीबी उनके वार्ड में अतिक्रमण तोड़ने पहुंची हुई थी। उन्हें इस बारे में सूचना नहीं दी गई थी। जबकि व्यापारी संजय सांखला ने इस कार्यवाही को अंजाम दिलाए जाने के आरोप पार्षद पर लगाए थे।

दुकानदार सचिन सिंघल ने बताया कि 15 दिन पहले नगरपालिका की टीम सदर बाजार में पहुंची थी जहां उनके द्वारा दुकानों के बाहर बनी नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाने की बात कही गई थी। दुकानदारों ने स्वतः ही अपने अतिक्रमण हटाने की सहमति भी जाहिर की थी कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे नाली के ऊपर बने अतिक्रमण को हटा भी लिया था। इसके बावजूद आज बिना नोटिस दिए नगर पालिका की अतिक्रमण की टीम ने एकाएक आकर दुकानों के बाहर बने चबूतरे को जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया।

अतिक्रमण प्रभारी को हटाया,तब कही माने व्यापारी
व्यापारी और दुकानदारों की नाराजगी और धरना प्रदर्शन के चलते नगर पालिका सीएमओ केशव सगर ने अतिक्रमण प्रभारी देवेंद्र त्रिवेदी को कार्य मुक्त कर दिया तब कहीं जाकर व्यापारी और दुकानदार धरने से हटने को राजी हुए। नगर पालिका सीएमओ केशव सगर का कहना है कि नगर पालिका के कई रूटीन कार्यों को करने के लिए अलग-अलग दल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनमें से एक अतिक्रमण दल भी शामिल है हर रोज इन्हें लिखित आदेश नहीं दिए जाते हैं। आज भी अतिक्रमण दल रूटीन प्रक्रिया के तहत नाली पर बने अतिक्रमण को हटाने पहुंचा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *