घर में बाजार की कहकर निकली 14 साल की किशोरी,बापस घर नहीं पहुंची

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बघेसरी गांव से आ रही है। जहां एक 14 साल की किशोरी अपने घर से बाजार की कहकर निकली और बापस नहीं पहुंची। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने पीडिता के परिजनों की शिकायत पर किशोरी ने नाबालिग होने के चलते अपरहण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 14 साल की किशोरी निवासी भघेसरी अपने घर से करैरा बाजार में खरीददारी करने की कहकर निकली थी। परंतु वह बापस घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसे हर संभव स्थान पर तलाश किया। परंतु किशोरी का कही कुछ पता नहीं चला। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement
