बाखर में बिजली के तार डालने को लेेकर दो भाईयों में विबाद: महिलाओं सहित 5 पर हत्या के प्रयास की FIR

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के भीमलाठ गांव से आ रही है। जहां बाखर में बिजली के तार डालने को लेकर एक की परिवार के दो भाईयों में विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई के सिर में कुल्हाडी मार दी। जिसे मरणासन्न हालात में बैराड स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार विकास यादव पुत्र विक्की यादव उम्र 20 साल निवासी भीमलाठ ने पुलिस थाना बैराड में शिकायत करते हुए बताया है कि कल उसके पिता और उसके चाचा में बाखर में से बिजली के तार डालने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें उसके आरोपी हाकिम यादव ,लबकुश यादव,धर्मवीर यादव,रामा यादव और चाली रानी यादव ने उसके चाचा गजानंद यादव पर कुल्हाडी से हमला बोल दिया। यह कुल्हाडी चाचा गजानंद के सिर में लगी। जिससे वह मौके पर ही गिर गया।
जब वह और उसके परिवार के लोग चाचा गजानंद को बचाने गए तो आरोपीयों ने सभी लोगों के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी कि आज तो वह बच गया आगे से परेशान किया तो वह पूरे परिवार को जान से खत्म कर देगा। इस मामले में पुलिस ने पीडित भतीजे की शिकायत पर आरोपीयो के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
