अपने ही संसदीय क्षेत्र में सांसद DR KP यादव को दिखाया ठेंगा, CM के कार्यक्रम मेें पोस्टर से फोटो गायब

शिवपुरी। कल जिले के पिछोर में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम में है। इस कार्यक्रम में भाजपा द्धारा पिछोर विधानसभा से घोषित किए गए प्रत्याशी प्रीतम लोधी अपने अपने हिसाब से तैयारीयों में जुट गए है। इसी बीच कल सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर आ रहे है और यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान यहां बेनर और पोस्टरों से एक बार फिर क्षेत्रीय सांसद केपी यादव को उपेक्षा का शिकार बनाया गया है। उनके फोटो बैनर और पोस्टरों से गायब है।
यह पहला मामला नहीं है कि जिले में सांसद केपी यादव को भाजपा के ही कार्यक्रमों में उपेक्षा का शिकार होना पडा हो। इससे पहले भी कोलारस के खतौरा में समाज के ही कार्यक्रम में उन्हें उपेक्षित कर बेनर और पोस्टरों से उनके फोटो गायब देखें गए। कोलारस के खतौरा में यादव समाज के कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। वहां भी पोस्टर में भी यादव को जगह नहीं मिली थी और भी कई कार्यक्रमों में देखने को मिला।
इसके साथ ही सांसद डॉ केपी यादव बैनर और पोस्टरों सहित मंच पर आमंत्रण को लेकर कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। उसके बाद भी भाजपा में उनकी लगातार उपेक्षा की जार ही है। कई बार उन्होंने यह तक कहा है कि यह जो कार्यक्रम हुए, उनमें समाजों द्वारा मुझे न बुलाया जाना.. मुझे लगता है कि या तो उन्हें किसी ने बोला है कि आप इन्हें न बुलाएं। मैं उस संसदीय क्षेत्र का जनप्रतिनिधि हूं। इस नाते, मैं सभी समाजों का प्रतिनिधि हूं, क्योंकि मुझे सभी समाजों का आशीर्वाद मिला, तभी हम सांसद।
लेकिन इस तरह से सांसद को लगातार साईडलाईन करने पर भाजपा की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खडा कर रहा है। यहां बता दे कि सांसद केपी यादव वह व्यक्ति है जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगभग 1 लाख मतों से परास्त किया था। उसके बाद वह कांग्रेस को छोडकर भाजपा में शामिल हो गए थे। जिसके चलते जब से वह भाजपा में आए है पार्टी ने सांसद केपी यादव को पूरी तरह से साईड लाईन कर दिया है।
