NET खत्म होने पर HOT SPOT नहीं देना पडा मंहगा,मामा भांजे ने तलवार और लाठियों से हमला बोल दिया

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के खैराघाट गांव से आ रही है। जहां एक युवक को मोबाईल चलाने के लिए हॉट स्पॉट न देना मंहगा पड गया। युवक को नेट नहीं देने से गुस्साए मामा और भांजे ने एक युवक पर तलवार और लाठियों से हमला बोल दिया। इस हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार दीपक कुशवाह पुत्र मोहनलाल कुशवाह उम्र 19 साल निवासी खैराघाट सुबह अपने घर के बाहर मंदिर के चबूतरे पर बैठकर मोबाईल से बात कर रहा था इसी दौरान गांव का रहने बाला मिस्टर खान और उसका भांजा अब्बास खान आये और मुझसे मोबाईल का हॉटस्पॉट चालू कर नेट मांगने लगे मैने नेट देने से मना किया तो इसी बात पर दोनों ने पहले मुझे गालियां दी फिर अब्बास अपने घर से तलवार लेकर आया और मेरे सिर में मार दी इसके साथ ही मिस्टर खांन ने मुझे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया मौके से भागकर मैने अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामा-भांजे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *