ट्रक चालक ने अचानक मार दी ब्रेक: आईसर पीछे से जा घुसी, ड्रायवर गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के बडौदी स्थिति राईन मार्केट से आ रही है। जहां एक ट्रक चालक की लापरवाही के चलते एक आईसर गाडी एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में आईसर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां युवक के दोनों पैर टूटे हुए बताए गए है।
जानकारी के अनुसार भ्रजभान पान पुत्र करण सिंह पाल उम्र 47 साल निवासी नानक पुर इंदौर अपनी आईसर गाडी से इंदौर से आगरा की और जा रहा था। तभी बडौदी के पास आगे चल रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 9180 के चालक के अचानक ट्रक के ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते आइसर गाडी पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिसके आईसर का ड्रायवर गाडी के केविन में ही चमिट गया। जिससे उसके दोनो पैर टूट गए। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्रायवर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।