गुरूद्धारे के पास अचानक CAR की ड्रायविंग सीट पर बैठ गई महिला, पहले साईकिल को उडाया,फिर AUTO में टक्कर मार दी

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुरूद्धारा के पास से आ रही है। जहां आज एक महिला ने लापरवाही से कार चलाते हुए पहले एक साईकिल में टक्कर मारी उसके बाद वह आटों में जा घुसी। जिससे आटों का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस मामले की सूचना पर वहां देखते ही देखते भीड जमा हो गई और मामले को यह ले देकर सुलटाने में जुट गए।
जानकारी के अनुसार बल्लू शाक्य पुत्र किशलाल शाक्य उम्र 37 साल इंद्रा कॉलोनी शिवपुरी गुरूद्धारे से राजेश्वरी रोड की और अपनी आटो क्रमांक MP 33 R 2949 को खडी कर सबारियों का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से कार क्रमांक MP 07 ZG 1761 आई और वहां ड्रायवर गाडी से उतर गया।
ड्रायवर के उतरने के बाद ड्रायविंग सीट पर महिला आकर बैठ गई और उसने बैठते ही सबसे पहले एक साईकिल में टक्कर मारी उसके बाद वह वहां खडी एक आॅटो में जा घुसी जिससे आटो में सबार बल्लू शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में बल्लू को गंभीर चोटे आई है और उसकी टैक्सी पूरी तरह से डेमेज हो गई है। इस हादसे के बाद अब महिला और उसके साथ उपस्थिति पुरूष टैक्सी के चालक के मैनेज करने के प्रयास में जुटे हुए है।
वीडियों खबर यहां देखें
