शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था इ​सलिए कर दी थी हरिराम की हत्या लाश ठिकाने लगाने जलाने का किया था प्रयास ,10 ​हजार का इनामी पवन शर्मा गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 8 माह पहले हुए एक हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा करते हुए 10 हजार के आरोपी इनामी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी ने पहले युवक की हत्या की उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए जलाने का प्रयास किया। उसके बाद बात नहीं बनी तो उसे पानी में फैंक दिया था। हत्या के पांच दिन बाद मृतक की लाश पानी से बरामद की गई थी। जिसमें लाश को जानवरों ने बुरी तरह से ​छतिविक्षिप्त कर दिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था।

कोलारस के नवागत थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया है कि बीते 4 दिसम्बर 2022 को कोलारस थाने में चंदूराम धाकड पुत्र कडोरी लाल धाकड निवासी सिंघराई ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका भाई हरिराम धाकड उम्र 55 साल घर से टमाटर की फसल की रखबाली करने गया था। परंतु जब उसका बेटा उसे खाना देने पहुंचा तो वहां उसे मस्तराम नहीं मिला। उसे 5 दिन तक हर संभव स्थान पर खोजा परंतु कही कुछ पता नहीं चला।

उसके बाद उसकी लाश गांव सिंघराई के ठाकुर बाबा की तलैया में मिली। पुलिस ने बताया है कि उस समय हरिराम की लाश को कमर के नीचे से आरोपी ने पेंट उतार दिया था। साथ ही उसकी लाश को जानवरों ने बुरी तरह से नौंच डाला था। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया था। जब लाश का पीएम कराया तो सामने आया कि उक्त युवक हरीराम की हत्या की गई है। जिसके चलते पुलिस ने फिर हत्या के एंगल से मामले की जांच की।

जिसमें सामने आया कि उक्त मृतक का पवन शर्मा उर्फ चंद्रभान शर्मा अच्छा दोस्त है। वह दोनों साथ में ही रहते थे। जिसके चलते पुलिस की सुई पवन की और गई तो पता चला कि पवन उसी दिन से गायब है। जिसके चलते पुलिस अब इस हत्याकाण्ड का खुलासा करने के लिए पवन को खोजने लगी। परंतु पवन फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने आरोपी की तलाश पर 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर दिया था। इस मामले में पुलिस लगातार अनुमान लगा रही थी कि यह आरोपी बाहर निकल गया है। परंतु आज मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त आरोपी युवक जगतपुर में किसी मंदिर के पास है। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबौच लिया।

जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मृतक उसका अच्छा दोस्त था। परंतु वह शराब पीने के बाद हैवान बन जाता था और दोनों साथ में शराब पीते और उसके बाद उसकी वह मारपीट करता था। जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए पहले जलाने का प्रयास किया। परंतु उसमें सफल नही हुआ तो उसकी लाश को तलैया में फैंककर इसे एक्सीडेंट बताने का प्रयास किया था। उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी अपनी पिता की हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले भी दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र मावई ,अंकित उपाध्याय, हमीद खांन, भूपेन्द्र तोमर , दिलीप सिंह, नरेश दुबे, नीतू सिंह, ओमसिंह, पुष्पेन्द्र रावत,सौरभ पचौरी, बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *