अज्ञात वाहन ने बाईक सबार को रौंदा,मौत,रामवीर यादव अपनी गाडी से लाश को पहुंचाया, बैजनाथ यादव बोले मुझे बेटे पर गर्व है

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक सडक हादसे में एक बाईक सबार की मौत हो गई। तभी वहां मौके से कांग्रेस नेता रामवीर यादव का गुजरना हुआ और वह तत्काल लाश को लेकर ​चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड की। जिसके चलते इसी पोस्ट को उनके पिता ने अपलोड करते हुए बेटे पर गर्व होने की बात लिखी।

जानकारी के अनुसार विनोद जाटव पुत्र अमर जाटव् उम्र 30 साल निवासी बडी घुरवार रात्रि में लगभग 9 बजे अपनी बाईक से अपने घर बापस लौट रहा था। तभी बिजरौनी पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात बाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे वह घायल अवस्था में मौके पर पडा हुआ था। तभी वहां से कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामवीर यादव का गुजरना हुआ वह तत्काल इस घायल को अपनी गाडी में रखकर लेकर गए और पुलिस को सूचना दी। उसके बाद जब वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले को उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए सांझा किया। इस पोस्ट को सांझा करने के बाद उनके पिता बैजनाथ यादव ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि सराहनीय कार्य मुझे आप पे गर्व है बेटा,ऐसे ही लोगों की मदद करते रहे आप लगातार। हांलाकि उनकी इस मदद के बाद भी युवक की जान नहीं बच सकी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *