दुकान के बाहर दे रहा था गालियां: दुकानदार ने रोका तो दुकान पर किया पथराव,तीनों भाईयों ने मिलकर पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली क्षेत्र के नोहरी कला गांव से आ रही है जहॉ एक दुकानदार के साथ गांव के ही रहने वाले तीन भाई और उसके एक भांजे ने आज सुबह 6 बजे जमकर मारपीट कर दी दुकानदार को बचाने आए उसके भाई और उसके पिता को भी पीट दिया।
जनकरी के अनुसार नोहरी कला के रहने वाले सत्येंद्र परिहार ने बताया कि शुक्रवार की शाम मेरा भाई नरेंद्र परिहार घर में बनी दुकान पर बैठा हुआ था इसी दौरान शराब के नशे में विवेक परिहार आया और गालियां देने लगा मेरे भाई ने उसे दुकान से चले जाने की बात कह दी थी इसी बात से खफा होकर वह गालियां देते हुए दुकान से चला गया था।
आज सुबह 6 बजे मेरा भाई नरेंद्र अपनी दुकान खोल रहा था इसी दौरान विवेक परिहार उसके दो भाई लक्ष्मण और नीलम एवं विवेक परिहार और उसका भांजा कान्हा एकजुट होकर आए और दुकान पर पथराव कर दिया। इसके बाद चारों ने मिलकर मेरे भाई नरेंद्र परिहार को पीटना शुरू कर दिया। जब भाई को बचाने में और मेरे पिता मदन घर से निकल कर दुकान पर पहुंचे तो हमारे साथ भी चारों ने मिलकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए।
सत्येंद्र परिहार का कहना है कि शुक्रवार की शाम से डायल हंड्रेड को फोन लगाया रहे थे लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ऐसे में अगर शुक्रवार की रात तक अगर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच जाती तो हमारे साथ होने वाली मारपीट भी रुक सकती थी। कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।