नशा मुक्ति केन्द्र में युवक को भर्ती कराया,वहां से भी भाग गया नशामुक्ति बाले बोले रावतों ने परेशान कर लिया था इसलिए गुना शिफ्ट कर दिया था

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां एक महिला ने नशा मुक्ति केन्द्र से अपने पति के गायब होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि वह अपने पति को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए नशा मुक्ति केन्द्र में रखे हुए थी। परंतु केन्द्र के चालकों की लापरवाही से उनका पति गायब हो गया। पीडित महिला ने पुलिस से पति को खोजने की गुहार लगाई है।

पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए महिला मीना कुशवाह ​पत्नि लक्ष्मण कुशवाह निवासी घोडा चौराहे हीरो एंजेसी के पास शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पति नशे के आदि है। जिसके चलते लगभग डेढ साल से उसके पति को उन्होंने प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केन्द्र करौधी संम्पबेल के पास उसे 7 हजार रूपए प्रतिमाह से रखा हुआ था। पीडिता ने बताया है कि उसके उसके किराएदार ने बताया कि उसका पति उसे आज न्यू ब्लॉक में घूमते हुए मिला है।

जिसपर से जब वह नशा मुक्ति केन्द्र पहुंचे तो वहां उन्होंने बताया कि लक्ष्मण कुशवाह गायब हो गया है। महिला ने नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह आखिर किस बात के पैसे ले रहे है। महिला का आरोप है कि उसकी जमींन पर कन्हैया रावत निवासी रामखेडी हाल निवासी गांधी कॉलोनी की नजर है। वह उसकी जमींन की रजिस्ट्री कराने की फिराक में है।

पीडिता ने बताया है​ कि कन्हैया रावत उसके चल रहे मामले में कही भी उससे साईन कराकर उक्त जमींन को हडपना चाहते है। जिसके चलते अगर उसके पति को कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार कन्हैया रावत होगा। पीडिता ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना है।
यह युवक लंबे समय से हमारे यहां भर्ती था। जिसके चलते इसका उपचार जारी था। बीते कुछ दिनों से यहां कुछ रावत लोग इसे बाहर ले जाने के लिए हमारे सेंटर के चक्कर लगा रहे थे। जिसके चलते हमने इसे हमारे गुना बाले सेंटर ​में शिफ्ट कर दिया था। हमारे कर्मचारीयों की गलती के चलते यह वहां से भाग गया है। हम अभी भी उसे खोज रहे है।
आदित्य तोमर,संचालक प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केन्द्र शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *