अचानक आसमान से गिरा बडे आकार का गोला,गांव में भय, ITBP के जवान बोले रॉकेट का हिस्सा हो सकता है

शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के बनयानी गांव से आ रही है। जहां आज दोपहर में एक किसान के खेत में आसमान से एक बडे आकार का गोला गिरा है। इस गोले के गिरने से गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आईटीव्हीपी की टीम को मौके पर बुलाया। उसके बाद आईटीव्हीपी की टीम ने तत्काल इस मामले की सूचना डीआरडीओ की टीम को दी। उन्होने कहा कि यह कोई बम नहीं बल्कि रॉकेट का हिस्सा हो सकता है। हांलाकि टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से इस रेत से कवर करा दिया।
जानकारी के अनुसार सीहोर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव में शुक्रवार दोपहर आसमान से आग का एक बड़ा गोला नेपाल सिंह रावत के खेत में आकर गिरा। आग के जलते हुए गोले को देख ग्रामीण कुछ पल के लिए डर गए। उन्हें लगा जैसे किसी ने बम फेंक दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि आग का गोला जैसे ही जमीन पर गिरा। वहां की गीली जमीन सूख गई। प्रशासन की टीम जब खेत में पहुंची तो उन्होंने देखा कि धातु से बना बड़ी वाल के आकार का टैंक पड़ा हुआ है, जिसमें दोनों तरफ नट बोल्ट कंसे हुए थे।
आईटीव्हीपी के विशेषज्ञ बोले बम नहीं रॉकेट का हिस्सा हो सकता है
पुलिस की सूचना पर ITBP करैरा के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की है कि यह बम नहीं है, लेकिन किसी राकेट का कोई हिस्सा हो सकता है। इसी के आधार पर पुलिस ने मामले की सूचना ग्वालियर DRDO को दी है।वहीं सीहोर थाना प्रभारी सुनील राजपूत के अनुसार, DRDO से विशेषज्ञ मौके पर आ गए है। वह मामले की जांच कर रहे है।