पेड काटने को लेकर विवाद: दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की है। जहां पेड काटने के विबाद के चलते एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में आज पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 3 अगस्त को पुलिस को माताटीला डेम के बगीचा में क युवक मरणासन्न हालात में मिला था। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय और उसके बाद ग्वालियर रैफर किया गया। जहां घायल मिले युवक प्रदीप सेन जो कि माताटीला के बगीचे में चौकीदार के पद पर तैनात था। वह उसी के बगीचे में गंभीर रूप से घायल मिला था। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले का तत्काल खुलासा करने का आदेश दिया। उसके बाद पुलिस ने पता किया तो सामने आया कि मृतक प्रदीप सेन सिंचाई विभाग माताटीला डेम के बगीचा में तैनात था। उसकी दोस्ती भूरा लोधी से थी। बीती 2 अगस्त की रात्रि को भूरा लोधी अपने एक दोस्त के साथ बगीचा में आया और तीनों ने साथ में शराब पी। उसके बाद आरोपी भूरा लोधी बगीचे में पेड काटने लगा।
इसी बात को लेकर यहां दोनों के बीच विबाद हो गया और आरोपी भूरा लोधी ने युवक के सिर में लाठी मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए ग्वालियर भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी को गिरफ्तार करने में एसआई विनोद भार्गव , एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक इंदल सिंह भदोरिया संतोष यादव राजेंद्र सिंह यादव, आरक्षक बचान सिंह तोमर, भूपेन्द्र सिंह,राघवेंद्र पाल, रवि कौरव,मांगीलाल गुर्जर, प्रदीप कौरव व माधव शंकर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।