मां की तवियत को देखने इंदौर से श्योपुर जा रहे थे तीन दोस्त, SCORPIO अनियंत्रित होकर पलट गई,तीनों घायल

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अपनी मां को देखने जा रहे तीन दोस्त एक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए है। तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों का उपचार जारी है। इस हादसे में घायल युवकों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए है।
जानकारी के अनुसार गौरव मित्तल निवासी श्योपुर अपने दो दोस्त नितेश शर्मा निवासी गुना और अरविंद चौधरी निवासी भरतपुर के साथ इंदौर से श्योपुर बीमार मां को देखने जा रहा था इसी दौरान आज शुक्रवार की सुबह शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पोहरी के पास मोड़ पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में तीनों दोस्त घायल हो गए थे।
जिन्हें पहले पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां से अरविंद की नाजुक हालत देखते हुए तीनों दोस्तों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा अरविंद की हालत गंभीर बनी हुई है। सड़क हादसे में घायल हुए गौरव मित्तल ने जिला अस्पताल में उपचार ना मिलने के आरोप लगाएं हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती हुए सुबह से लेकर शाम हो चुकी है लेकिन डॉक्टर ने गंभीर घायल अरविंद चौधरी को ठीक से देखा तक नहीं है।