CM और सिंधिया का शिवपुरी दौरा: तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री और कमिश्नर

शिवपुरी। बीते 21 को पिछोर और 22 को पोहरी में सभा को संबोधित करने आ रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को लेकर अब प्रशासन एक्शन मूड में दिखाई हुआ है। इस कार्यक्रम की तैयारीयों का जायजा लेने आज प्रभारी मंत्री और संभागायुक्त शिवपुरी जिले के पिछोर और पोहरी पहुंचे और आश्वयक दिशा निर्देश दिए।

उनके साथ आईजी डी श्रीनिवास भी साथ में मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त संभागायुक्त दीपक सिंह ने हैलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया सहित भाजपा की ओर से पिछोर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित हुए प्रीतम लोधी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। गुरुवार को शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पोहरी विधानसभा में पहुंचकर सभा स्थल का जायजा ले चुके हैं।

21 अगस्त को पिछोर में भी सीएम की सभा
21 अगस्त को सीएम शिवराज का पिछोर में दौरा तय हुआ है 21 अगस्त को सीएम शिवराज पिछोर विधानसभा में महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे इसके अतिरिक्त सीएम शिवराज सनघटा मध्यम परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। सीएम शिवराज के शिवपुरी दौरे की तारीख तय होने के बाद राजनीतिक दल सहित प्रशासन हरकत में आ गया है। आज शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पोहरी विधानसभा में पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *