जादूगर सम्राट आनंद: अब मात्र ​दो दिन और है शिवपुरी में जादूगर आनंद का शो, देखना न भूले

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी में जादूगर सम्राट आनंद का नशा लोगों के सिर चढकर बोल रहा है। जादूगर आनंद यहां एक से बढकर एक करतब दिखाकर लोगोें का ध्यान अपनी और खींच रहे है। बीते 33 साल बाद शिवपुरी आए जादूगर आनंद का यह शो अब शिवपुरी में महज 2 दिन और यह शो बचा है।

यह शो अब शिवपुरी में 20 अगस्त रविवार तक होना है। उसके बाद यह श्योपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगे। धीरे धीरे यह शो लोगों के सिर चढकर बोल रहा है। जादू्गर आनंद के शो का आनंद लेने के लिए मानस भवन गांधी पार्क पहुंचकर अपना टिकिट भी बुक करा लें। यहां मानस भवन में शनिवार को दो शो सायं 4 बजे एवं 7 बजे जबकि अंतिम दिन रविवार को केवल & शो ही दिखाए जाऐंगें। शिवपुरी में 5 वर्षों बाद आए इस जादू को देखने वालों ने हर जगह सराहा है तो अभी भी कई लोग ऐसे है जो पल भर में किसी को भी गायब कर दे और किसी को भी तलवार से काट दें और तो और जलती आग में से महिला शरीर को ही तुरंत अलग कर दें।

इसके साथ ही यह शो मेें बैठे लोगों को हवा में उडाने का करतब ​सहित कबूतरों को गायब करने सहित एक शो में लगभग 100 करतब दिखा रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *