फॉरेस्ट की जमींन पर कब्जा: कब्जा छुडाने गई टीम पर मारपीट का आरोप,थाने पर जमकर किया हंगामा,VIDEO वायरल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के बैडारी गांव से आ रही है। जहां आज फॉरेस्ट की टीम वन विभाग की जमींन से कब्जा हटाने गई थी। इस दौरान टीम और ग्रामीणों में भिडंत हो गई। जिसमें गांव के तीन से चार लोग घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इस घटना का एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बैडारी के पास स्थिति मोरई में जाटव परिवार शिवचरण पुत्र पंछुलाल जाटव अपने परिवार के साथ यहां फॉरेस्ट की जमींन को जोत रहा था। आज वन विभाग की टीम यहां पहुंची और उन्होंने जमींन जौत रहे ट्रेक्टर को जप्त करने का प्रयास किया तो ड्रायवर से ट्रेक्टर की चाबी छीनने का प्रयास किया।

घायल रंजीत के पिता हरतूूल ने बताया है कि जब से उन्होने चाबी देने के मना कर दिया। इस बात को लेकर फोरेस्टकर्मी भडक गए और उन्होने शिवचरण जाटव,साजन पुत्र शिवचरण जाटव,लक्ष्मण पुत्र शिवचरण जाटव,रंजीत पुत्र हरतूल जाटव की जमकर मारपीट कर दी। इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

हरतूल का आरोप है कि वह इस जमींन पर बीते 40 साल से काबिज है। आज फोरेस्टकर्मी विना नोटिस के यहां आए और उन्हें भगाने लगे। जिसपर से जब विरोध किया तो उनके साथ जमकर मारपीट कर दी है। इस हमले में चार लोग घायल हुए है। चारो को उपचार के लिए जिला चिकितसालय रैफर किया गया है।

इस मामले की सूचना पर ग्रामीण एकजुट होकर कोलारस थाने जा पहुंचे। जहां फोरेस्ट की टीम पर कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। जिसपर से थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाया। उसके बाद ग्रामीण कल तक कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कहकर वहां से चले गए। इस मामले में फोरेस्ट रेंजर कृतिका शुक्ला से संपर्क करने का प्रयास किया गया। परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *