मारपीट के डर से युवक ने गटक लिया जहर,मौत,परिजनों ने थाने के बाहर लाश को रखकर किया प्रदर्शन,मामला दर्ज कराने की मांग

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के रेजा घाट से आ रही है। जहां एक 35 साल के युवक ने जमींनी विबाद के चलते हुए विबाद के बाद मारपीट के डर से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे परिजनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए ​मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने लाश को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार बृजभान सिंह यादव और श्रीराम यादव निवासी रेंजाघाट खेत पर बने अपने मकान में रहता था। उसका गांव के ही पहलवान यादव और मुंशी यादव से मेड पर जमींन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के बीच बीते रोज पहलवान यादव और मुंशी यादव ने जमींन से आगे बढाकर मृतक की जमींन में लोहे की एंगल गाड दी। इस बात का विरोध मृतक और उसके भाई श्रीराम यादव ने किया। इसी बात को लेकर पहलवान और मुंशी अपने परिवार के लगभग 15 से 20 लोगों को लेकर मारपीट के उद्देश्य से युवक के घर पहुंचे। जिससे युवक डर गया और उसने अपने घर से रखी इल्ली मारने की दबाई पी ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और श्रीराम यादव को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया था मेरे भाई श्रीराम यादव ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था।

मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल कॉलेज में कराने के बाद परिजन शव को बदरवास थाने ले पहुंचे, जहां थाने में शव रखकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई।बदरवास थाना प्रभारी नरेंद्र यादव का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की चौकी मैं मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है। मार्ग की डायरी थाने पर मंगाई गई है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *