चोरी के दो मामलो में पुलिस की कार्यवाही,चोर गिरफ्तार,चोरी गया माल बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो चोरी के मामलो का खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज पीडित शैलेन्द्र यादव पुत्र नारायण सिंह यादव उम्र-36 साल निवासी रपटा वरकुँआ मौजा दिनारा ने शिकायत करते हुए बताया कि विलरऊ नदी किनारे माता मंदिर के गेट का ताला टूटा मिला, मंदिर के अंदर की दानपेटी टूटी थी व मंदिर में लगे दो घंटे, पीतल का शंख झालर, दानपेटी में करीव 1500 रूपये चडोत्री को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इसी के साथ बीते 6 अगस्त को भी पीडित मुन्नालाल कुशवाह पुत्र कालूराम कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके होटल अशोक के पास स्थिति गोदाम से 15 क्वटंल गेहू चोरी हो गए थे। इस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इन दोनों ही मामलों में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी संतोष भार्गव को इन दोनों चोरीयों के खुलासे का टास्क दिया। जिसपर से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो चोरों को उठाकर पूछताछ की तो चोरों ने दोनों ही स्थानों पर चोरी की बारदात देना स्वीकार किया। जिसपर से पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर दोनों आरोपीयों के कब्जे से सामान बरामद कर लिया।
पुलिस ने उक्त दोनों चोरों के नाम पूछे तो उन्होंने अपने नाम हरीसिंह कुशवाह पुत्र मुन्नासिंह कुशवाह उम्र 33 साल निवासी चिरईटोर की माता के पास स्योडा चुंगी दतिया और अभय पुत्र गुलाव शिवहरे उम्र 21 साल निवासी नजरवाग काँलौनी आरएलपीएस स्कूल के सामने दतिया के सामने बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव,नीरज राणा चौकी प्रभारी थनरा,विनोद गौतम,विवेक भट्ट,हिमांशू चतुर्वेदी, सेवाराम पाण्डे, दीपक उपाध्याय, अंकित सिंह, रामअवतार, पवन यादव,पीकेश कुमार, पुष्पेन्द्र चौहान, रामवीर पाल, मनोज यादव, अमित यादव, सुरेश, यशपाल, धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही है।
