IG और SP के नाम पर बसूली का AUDIO वायरल, ठग कार्यवाही का डर दिखाकर बसूली के प्रयास में,SP बोले कार्यवाही कराऐंगे

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे है। अभी तक आम पब्लिक या बैंक के नाम पर लोग ठगी का शिकार होते रहे है। परंतु अब ठगों ने एक नया तरीका खोज निकाला है। यहां ठग कार्यवाही का भय दिखाकर पीडित और आरोपी पक्षों से बसूली कर रहे है। अभी हाल ही में एक शिक्षा विभाग का आडियों वायरल हुआ था जिसमें अज्ञात ठग यहां खुलेआम जिला शिक्षा अधिकारी का पीए बनकर शिक्षक से रिश्वत बसूलने का प्रयास करते हुए सुनाई दिया।
परंतु आज तो ठगों ने हद पार ही कर दी। यहां एसपी और आईजी के नाम पर उक्त ठगों ने रिश्वत बसूलने का प्रयास किया है। इसका एक आॅडियों अब शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। इस आॅडियो में आप सुन सकते है कि किस तरह से यह ठग अपने आप को एसपी कार्यालय का कर्मचारी बताकर कार्यवाही का भय दिखाकर रिश्वत बसूलने का प्रयास कर रहा है।
दरअसल बीते दिनों जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम टौरिया खालसा में दो समुदायों में विबाद हो गया था। इस विबाद के बाद पुलिस ने एक पक्ष पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। तभी दूसरे दिन इस मामले में कमल रावत को आरोपी बनाया गया उसके नंबर पर एक फोन आया और कॉलर ने अपने आप शिवम दुबे बताया। साथ ही युवक ने बताया है उनके खिलाफ कडी कार्यवाही होने जा रही है। एसपी सहाब नाराज है कि और जल्दी से जल्दी फाईल भेजना है। जिसके चलते वह तत्काल 30 हजार रूपए डाल दो।
युवक ने बताया है कि तत्काल यह फाईल डीआईजी सहाब तत्काल मंगा रहे है। जिसके चलते अब आप तत्काल 30 हजार आॅनलाईन करा दो। अब एसपी सहाब ने कहा है कि आपके खिलाफ एफआईआर तो दर्ज है। परंतु एसपी सहाब कह रहे है कि इन लोगों से बात कर लो जिसके बडी बडी धाराएं हट जाएगी और इस मामले में महज 151 में कार्यवाही हो जाएगी।
साथ ही ठग युवक को धमकी दे रहा है कि अगर उन्होंने यह पेमेंट नहीं कराया तो उन्हें 4 से 6 माह के लिए जेल जाना पडेगा और जेल में जाने के बाद जमानत और बकीलों को पैसे देने पडेंगे। फिर बात वहीं पहुंचेगी। यह पूरे पैसे एसपी सहाब के पास नहीं जाएगे। बल्कि इसमें से 10 हजार एसपी और 10 हजार रूपए आईजी सहाब को जाएगें। बांकी के 10 हजार रूपए दो अधिकारीयों में बांटे जाएगे। अब इस तरह पुलिस अधीक्षक के नाम पर ही यह ठग ठगी की बारदात को अंजाम दे रहे है तो फिर इस मामले में अब आम पब्लिक की हालात क्या होगी।
इनका कहना है
यह आॅडियों अभी मेरे पास आया नहीं है। आप मुझे यह आॅडियों भेज दीजिए। हम इसे सायबर सेल को देकर मामले की जांच कराते है कि आखिर यह ठग इस तरह से कैसे ठगी कर रहा है।
रघुवंश सिंह भदौरिया,पुलिस अधीक्षक शिवपुरी।
आॅडियों यहां सुने,किस तरह ठग बात कर रहा है
