पंचायत में वृक्षारोपण के लिए खुदाई: अचानक जमींन उलगने लगी चांदी के सिक्के,खुदाई के लिए उमडा ग्रामीणों का हुजूम

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के देवरी खुर्द पंचायत के ग्राम रिजौदा से आ रही है। जहां बीते रोज से पंचायत द्धारा ग्राम में वृक्षारोपण के लिए चल रही खुदाई में चांदी के सिक्को का भंडार मिला है। इस मामले की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वहां खुदाई की होड मच गई। एक के बाद एक ग्रामीणों ने यहां लगभग 300 से अधिक चांदी के सिक्के निकाले है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द पंचायत के ग्राम रिजौदा में ग्राम पंचायत को वृक्षारोपण कार्यक्रम कराना था। जिसके चलते यहां जेसीबी से कल खुदाई शुरू की गई। इस खुदाई के दौरान वहां कुछ चांदी के सिक्के मिले। चांदी के सिक्के मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वहां खुदाई के लिए ग्रामीणों के बीच होड सी लग गई। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इनका कहना है।
आज आप लोगों के माध्यम से ही हमें सूचना मिली थी कि यहां गांव में चांदी के सिक्के मिले है। यह स्थान पुराना गांव है। जो अब खंण्डर हालात में है यहां सरपंच द्धारा जेसीबी से खुदाई कर वृक्षारोपण किया जा रहा था। तभी वहां कुछ लोगों को सिक्के मिले है। इस सूचना पर आसपास के लोग भी वहां खुदाई करने जा पहुंचे। इस सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची। परंतु हमारी टीम को कुछ भी नहीं मिला है। कुछ वीडियो और फुटेज हमारे पास आए है। जिसमें कुछ लोग हाथों में सिक्के लिए हुए दिखाई दे रहे है। हमने अपनी टीम को वहीं छोडा हुआ है। वह देख रही है कि यहां किसकों कितने सिक्के मिले है।
मनोज राजपूत,थाना प्रभारी पोहरी।
वीडियों खबर यहां देखें
