​जादूगर आनंद: रविवार तक शिवपुरी में है जादूगर आनंद का शो, जल्दी आईए, देखना न भूले

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी में जादूगर आनंद का शो मानस भवन में चल रहा है। इस शो में जादूगर आनंद और जूनियर जादूगर आनंद यहां एक से बढकर एक करतब दिखा रहे है। इसी बीच अब जादूगर अब शिवपुरी में कुछ दिन के और मेहमान है। उसके बाद इनका शो खत्म हो जाएगा।

जादूगर आनंद ने स्वतंत्र शिवपुरी से बातचीत करते हुए बताया है कि उनका शिवपुरी में शो रविवार तक आखिरी है। उनके इस शो में एक से बढकर एक जादू दिखाए जा रहे है। इस शो को देखने के लिए लोगों का हुजूम दिन ब दिन उमड रहा है। जादूगर आनंद ने बताया है कि अभी वह महज 4 दिन तक और शिवपुरी में है। उसके बाद यह यहां से चले जागऐ। उन्होंने लोगों से अपनी की है कि अपने पूरे परिवार के साथ शो में पधारे और इस शो का आनंद ले।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *