स्वतंत्र शिवपुरी सर्वे: नरेन्द्र बिरथरे जनता की पहली पसंद, राठखेडा से नाराज पब्लिक,नरेन्द्र 45 प्रतिशत लोगों की पसंद, राठखेडा को महज 5 प्रतिशत लोगों ने बताया दाबेदार

शिवपुरी। आज शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा से भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए फिर से ब्राह्मणों को अशोभनीय बात बोलने बाले प्रीतम सिंह लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। हांलाकि इसके साथ ही 39 ऐसी विधासनसभाओं पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए है। जहां कांग्रेस को हार का सामना करना पडा था। इसी बीच पोहरी विधानसभा में स्वतंत्र शिवपुरी ने अपना फेसबुक सर्वे कराया। जहां फेसबुक सर्वे में पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे जनता की पहली पसंद बनकर उभरे है। यह सर्वे राठखेडा के लिए झटका देने बाला है। इस सर्वे में पोहरी विधानसभा से मंत्री सुरेश धाकड का जनता ने नकार दिया है।
स्वतंत्र शिवपुरी द्धारा कराए गए इस सर्वे में स्वतंत्र शिवपुरी ने जनता से सबाल किया था कि पोहरी विधानसभा से भाजपा से कौन सीट निकाल सकता है। इस पोल को 15 हजार 746 लोगों ने देखा। इस सर्वे में 4666 लोगों ने अपना मत दिया। जिसमें राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेन्द्र विरथरे को 45 प्रतिशत मतों के साथ 2117 मत प्राप्त हुए। इस सर्वे में उन्हें राज्यमंत्री दर्जा पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कडी टक्कर दी। इसमें प्रहलाद भारती को 44 प्रतिशत लोगों ने अपना पक्ष रखते हुए पोहरी विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी घोषित करने की मांग की।

इसके साथ ही पोहरी विधासनभा से कांग्रेस छोड भाजपा में शामिल हुए मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा को पब्लिक ने नकारते हुए महज 5 प्रतिशत लोगों ने मंत्री को फिर से टिकिट की मांग की। जिसमें महज 235 लोगों ने बताया कि वह पोहरी विधानसभा से फिर से सुरेश धाकड को अपना प्रत्याशी देखना चाहते है। इसके साथ ही पोहरी विधानसभा से प्रमेन्द्र सोनू बिरथरे को महज 4 प्रतिशत लोगों ने अपना मत देते हुए 198 लोगों ने अपनी पसंद बताया। इसके साथ ही भाजपा नेत्री सलोनी धाकड को महज 1 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताते हुए 53 मत दिए।
कुल मिलाकर पोहरी विधानसभा से लगातार उठ रही मांग के बीच पूर्व विधायक नरेन्द्र विरथरे और पूर्व विधायक प्रहलाद भारती के बीच कडी टक्कर रही और इस टक्कर में कभी प्रहलाद भारती आगे रहे तो कभी नरेन्द्र विरथरे और कुल मिलाकर 1 प्रतिशत मतों के साथ नरेन्द्र विरथरे यहां टॉप पर रहे। अब जनता की इस आबाज को लेकर भाजपा का बरिष्ठ नेत्रत्व क्या कदम उठाता है यह तो आने बाला समय ही बताएगा। यहां बता दे कि पूर्व विधायक नरेन्द्र विरथरे और पूर्व विधायक प्रहलाद भारती दोनो ही लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय है। और पोहरी विधानसभा में अपना अच्छा बर्चस्व रखते है। अब 22 अगस्त को पोहरी विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम तय हुआ है। इस कार्यक्रम में किसे कितना बजन मिलता है देखना होगा।
