मेडीकल कॉलेज में हाईवोल्टेज ड्रामा: 6 साल से युवक के साथ रिलेशन में थी MBBS की छात्रा,अब बात करने तैयार नहीं, कॉलेज में जाकर छात्रा को पीट दिया

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी जिला मजनूओं का अड्डा बना हुआ है। लगातार यहां मजनू अपनी प्रेमिकाओं के साथ मारपीट कर रहे है बीते दो दिन पहले एक मंगेतर ने एक युवती के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी थी। अब आज एक युवक ने एक मेडीकल कॉलेज की छात्रा के साथ कॉलेज में ही मारपीट कर दी। कॉलेज में यह हाईवोल्टेज ड्रामा लगभग 1 घंटे तक चलता रहा। इस मामले की शिकायत पीडित छात्रा ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी मजनू के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसाार भोपाल की रहने वाली छात्रा शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है। बताया गया है कि छात्रा ग्वालियर के रहने वाले एक युवक के साथ 6 साल से थी। ग्वालियर का रहने वाला युवक इंदौर की किसी फैक्ट्री में कई सालों से काम कर रहा है। लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच अनबन के बाद आपसी संबंध बिगड़ गए थे।
आज युवक मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां युवक ने युवक को जबरदस्ती अपने साथ बाइक पर ले जाना चाहा लेकिन उसने जाने से मना कर दिया इस बात को लेकर युवक ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी। मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्रा की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अंकित गुप्ता के खिलाफ एसटी एससी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
