21 और 22 को शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेगे CM शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया,प्रशासन तैयारीयों में जुटा

शिवपुरी। इन दिनों चुनावी माहौल धीरे धीरे बनना शुरू हो गया है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस अपने अपने स्तर से तैयारीयां कर रही है। इसी बीच लगातार दो दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी जिले में दौरा फायनल हुआ है। इसमें वह पहले पिछोर और उसके बाद पोहरी विधानसभा में कार्यक्रम में शामिल होगे।
गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसौदिया ने पोहरी कस्बे में होने वाली सीएम शिवराज की सभा स्थल का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री के साथ कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के साथ-साथ पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जेमिनी मौजूद रहे।
21 अगस्त को पिछोर में भी सीएम की सभा
21 अगस्त को सीएम शिवराज का पिछोर में भी दौरा तय हुआ है। सीएम शिवराज पिछोर विधानसभा में महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त सीएम शिवराज सनघटा मध्यम परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। सीएम शिवराज के शिवपुरी दौरे की तारीख तय होने के बाद राजनीतिक दल सहित प्रशासन हरकत में आ गया है। इस विधानसभा से आज प्रीतम लोधी का टिकिट फायलन हो गया है। इसके साथ ही पोहरी विधानसभा के पोहरी कस्बे के शासकीय महाविद्यालय के पीछे सभा का 22 जुलाई को आयोजन होना है। सीएम शिवराज यहां मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, साड़ी, पानी बोतल आदि का वितरण करेंगे।