ठगों ने खुलबाएं ग्रामीणों के खाते: अब खातों से खुद ही निकाल रहे है किसान सम्मान निधि के पैसे,शिकायत

कोलारस। इन दिनों कोलारस विधानसभा ठगों का सबसे बडा मकडजाल बना हुआ है। यहां जब से राकेश शर्मा ने सहकारिता घोटाला किया है तब से यहां घोटाले का बडा चलन बन गया है। यहां खुलेआम ठग लोगों के साथ ठगी की बारदात को अंजाम दे रहे है। अभी हाल ही में बदरवास में आदिवासीयों के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद अब कोलारस थाना क्षेत्र के बेडारी से मामला प्रकाश में आया है। जहां ठगों ने ग्रामीणों के बैंक खाते खोले और अब उन खातों में आ रही किसान सम्मान निधि की राशि निकाल रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है।
बेड़ारी के रहने वाले राजकुमार आदिवासी ने बताया कि जून माह में दो युवक बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे थे। उन्होंने अपने आप को कृषि विभाग का अधिकारी बताया था। उन्होंने बताया था कि ग्रामीणों को सिंचाई के लिए सिंचाई पंप, डीजल पंप और बिजली की मोटर शासन के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसका उन्हें कोई भी पैसा नहीं देना होगा। उनकी बातों में आकर करीब 25 ग्रामीण ने उन्हें अपने मोबाइल पर आई हुई ओटीपी को बता दिया था। साथ ही बायोमेट्रिक डिवाइस पर दो बार अंगूठा भी लगा दिया था। इसके बाद दोनों युवक करीब गांव के 25 लोगों के मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक डिवाइस पर अंगूठा लगवा कर चले गए थे।
ग्रामीणों को इस बात का पता तब लगा, जब उनके खाते में किसान सम्मान निधि की आने वाली राशि आना बंद हो गई। इस बीच ग्रामीणों के मोबाइल नंबर पर फिनो पेमेंट बैंक के एसएमएस भी आने लगे थे। जब ग्रामीणों ने एसबीआई बैंक में जाकर पता किया तो बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनकी किसान सम्मान निधि की आने वाली हर माह की राशि अब फिनो पेमेंट्स बैंक में आ रही है। साथ ही एटीएम के माध्यम से उक्त राशि को निकाला भी जा रहा है।
दो माह की राशि गायब
ग्रामीण राजकुमार आदिवासी ने बताया कि बेडारी गांव के 14 ग्रामीणों के खाते से ठगों द्वारा दो माह की किसान सम्मान निधि की राशि को फिनो पेमेंट्स बैंक के जरिए निकाल लिया गया है। अब 25 अगस्त तक अगस्त माह की आने वाली किसान सम्मान निधि राशि को भी ठगों द्वारा निकाल लिया जाएगा। इसी की शिकायत को लेकर आज सभी ग्रामीण एकजुट होकर कोलारस थाने में पहुंचे हैं जहां ठगों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में कोलारस थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है कि ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों के बैंक खातों की डिटेल मंगाई गई है। जल्द ही तहकीकात कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।