DP से तार डालने को लेकर हुआ विवाद,राजकुमार पर किया ​कुल्हाडी से हमला

शिवपुरी। खबर अमोला थाना क्षेत्र कि है जहां तीन लोगों ने एक राह होकर पीडित पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला बोल दिया, पति को बचाने आई पत्नि के साथ भी मारपीट की इसकी शिकायत ​परिजनों ने अमोला थाना में दर्ज कराई पुलिस ने मर्ग कायम कर पीडित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

जानकारी के अनुसार राजकुमार लोधी पुत्र छविराम लोधी उम्र 23 साल निवासी सिलानगर थाना अमोला ने बताया कि मेरी निजी डीपी पर हनुमंत लोधी, सतेन्द्र लोधी, जीतू लोधी जबरदस्ती तार डाल रहे थे तभी मैंने मना किया तो तीनो मेेरे साथ गाली—गलौच करने लगे, गाली देने से मना किया तो सतेन्द्र लोधी ने पीछे से आकर मेरे सर में कुलहाडी मार दी और जीतू ने मेरे हाथ पकड़कर हनुमंत ने मुझे लात घूसे मारे तभी मेरी चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरी पत्नि बीच—बचाव के लिए आई तो सतेन्द्र ने मेरी पत्नि के साथ भी मारपीट कर दी।

इस घटना की शिकायत ​पीडित परिवार ने थाना अमोला मे दर्ज कराई जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,324,506,34 की धाराओं में मामला दर्ज ​किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *