कलयुगी बेटा ने की मॉं के साथ बेरहमी से मारपीट, जिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र की है जहां जिला अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि मेरे बड़े बेटे ने मेरे साथ मारपीट की है खाना की थाली परोस कर दी तो उसने थाली फेक दी मेरे से बोला मे तेरी लाठी से पूजा करूगा और सुबह में खटिया पर लेटी हुई थी तभी बडे बेटे ने मेरे साथ मारपीट कर दी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार सुशीला यादव पति भूरा यादव उम्र 55 वर्ष निवासी बेलबावडी (अमरगढ़) थाना बैराड़ ने बताया कि मैं मेंरे छोटे बेटे के साथ रहती हूॅं, शाम को जब में और मेरी छोटी बहु घर पे थी तभी मेंरा बड़ा बेटा रामस्वरूप (रामरूप) आया और बोला मेरे लिए खाना ला तभी मैं उसे खाना लेकर आई तो उसने गुस्से में खाने की थाली फैक दी और बोला तुम मुझे ठंडी रोटी दे रही हो मुझे गर्म रोटी चाहिए तो मैने कहा बेटा ये गर्म ही है तभी मुझे बोला तेरी सेवा करनी पड़ेगी।

महिला ने शाम को गुस्से में आकर खाना नही खाया और सो गई सुबह 5 बजे उठकर अपनी गाय—भैस को चारा डाला और खटिया पर लेट गई तभी रामरूप आया और मुझसे बोला में मेरी सेवा कर रहा हूॅं और लाठी से मेंरी मारपीट कर दी और मुझे बेहोसी की हालत में करके भाग गया, तभी मेरी छोटी बहु ने मेरे छोटे बेटे को फोन किया और बेटा ने आकर बैराड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम करके महिला को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *