हाथ ठेला संचालकों ने नगर परिषद अध्यक्ष की कलेक्टर से की शिकायत, बोले करती है दोहरा व्यवहार

करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग कि है जहॉ करैरा नगर परिषद क्षेत्र में रहकर हाथ ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों ने अपनी रोजी रोटी छीनने के सम्बंध में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है साथ ही करैरा नगर परिषद के अध्यक्ष पर रोजी रोटी छीनने के आरोप लगाए हैं। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों की मांग है कि उन्हें यथा स्थान पर हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने दिया जाए।

जनकारी के अनुसार करैरा नगर में पिछले करीब 1 माह पहले नगर परिषद द्वारा पुराने पशु चिकित्सालय में हॉकर्स जॉन बनाकर कस्बे के सभी हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने वालों को हॉकर्स जॉन में व्यापार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर परिषद के द्वारा नियमों का उलंघन करने वाले हाथ ठेला संचालकों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के विरोध में आज हाथ ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।

हॉकर्स जॉन में नहीं किये इंतजाम –

शिकायत लेकर पहुंचे लोगों का कहना है कि नगर परिषर अध्यक्ष शारदा-रामस्वरूप रावत ने जबरदस्ती अपनी तानाशाही एवं मनमर्जी से करैरा कस्बे की शिवपुरी रोड़ के पुलिस चौकी से महुअर नदी पुल तक के सब्जी व फल विक्रेताओं को जबरदस्ती बस्ती के अंदर बस स्टेण्ड के पास पशु अस्पताल मे शिफ्ट कर दिया है जबकि पशु अस्पातल में उचित बैठक व्यवस्था नही है न ही बैठने को कोई प्लेटफोर्म और चबूतरे बनवाये गए हैं इसके साथ धूप-वारिश व सर्दी से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किये हैं। होकार्ट जॉन में न ही सुचारू आवागमन है, न पार्किंग व साफ-सफाई की व्यवस्था है। ऐसी दशा में करीब शिवपुरी रोड के फल-सब्जी विक्रेताओं की रोजी रोटी बंद हो गई है वह अब भूखे मरने की स्थिति में है।

शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष शारदा-रामस्वरूप रावत पर भेदभाव करने के आरोप भी लगाए हैं लोगों का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा जानबूझकर हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा जबकि करैरा करने में झांसी रोड, गल्ला मंडी, कॉलेज चौराहा व अन्य कई जगह आज भी चाट मिटाई की गुमठिया, ठेले आज भी आम रोड़ पर अध्यक्ष द्वारा दर्जनों की संख्या में सांठगांठ कर लगवाये जा रहे हैं

दुकानदार अपनी दूकान के बाहर सामान रखकर खुल्ला व्यापार कर रहे है लेकिन उनपर कार्यवाही नहीं की जाती है। नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा हमारे साथ जानबूझकर भेदभाव व अन्याय किया जा रहा है। करैरा नगर परिषद क्षेत्र में रहकर हाथ ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों ने कलेक्टर से यथा स्थान पर हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *