छत के ऊपर से तार हटाने की कहने पर दो सगे भाइयों को पहली मंजिल से फेंका आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है जहां संजय कॉलोनी में छत के ऊपर डली लाइट की केबल को निकालने की कहने पर आरोपियों ने दो सगे भाइयों को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरियादी की शिकायत पर से फिजिकल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी में रहने वाले नारायण शाक्य पुत्र सांवलिया शाक्य 45 साल ने बताया है कि छत के ऊपर डली केवल को निकालने की कहने पर सुरेश भड़क गया और उसके दो बेटे गोलू और विशाल ने घर की छत पर आकर मारपीट करना शुरू कर दिया। जमकर मारपीट करते हुए तीनों ने दोनों भाइयों को छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।

इसकी शिकायत नारायण शाक्य ने फिजिकल थाने पर दर्ज कराई। फिजिकल थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से तीनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *