बैराड़ पुलिस ने 7 दिन में किया यूको बैंक से चोरी का पर्दाफाश: 2 लाख 95 हजार रूपए के साथ नाबालिग चोर को राजगढ़ से किया गिरफ्तार

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बीते एक 7 दिन पूर्व को बैंक के अंदर से व्यपारी का रूपयों से भरे बैग को एक नाबालिग चोर चुरा ले गया था। जिसकी शिकायत व्यपारी ने बैराड़ थाने पहुंच कर दर्ज करायी थी। बैराड़ पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी थी और अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बता दें इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने भी चोर को पकड़ने पर 5000 रूपए का इनाम घोषित किया था। जिसपर बैराड़ पुलिस ने बड़ी सक्रियता के साथ राजगढ और व्यावरा पुलिस के सहयोग से एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार दीपेश कुमार गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता निवासी बैराड़ बीते 7 अगस्त को यूको बैंक में 3 लाख 75 हजार रूपये निकालने गया था। फरियादी ने 3 लाख रूपए निकालकर बैग में रखकर काउंटर पर छोड़ 75 हजार रूपए निकालने लगा। तभी एक नाबालिग चोर ने बैग को उठाकर 3 लाख रूपए से भरा बैग पार किया जो घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
बैराड़ थाना प्रभारी ने टीम गठित कर चोर की तलाश शुरू की तो चोर जिला राजगढ़ का पाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम राजगढ़ पहुंची और चोरी किया गया रूपय 2 लाख 95 हजार रूपय बरामद किए गए। और नाबालिग चोर को भी गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन यादव, प्र.आरक्षक जगेश सिकरवार, आरक्षक वीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक अवधेश शर्मा, आरक्षक रणजीत रावत, आरक्षक अरूण जादौन, एवं आरक्षक पंकज जाट थाना बोडा जिला राजगढ, आरक्षक दिनेश वर्मा थाना सिटी व्यावरा जिला राजगढ की सराहनीय भूमिका रही।