संस्कार स्कूल में परशुराम एवं श्री राम के बैनर पर जूता पहने छात्रों को किया खड़ा  प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी।खबर शिवपुरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर में स्थित संस्कार स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवान परशुराम एवं भगवान श्री राम के बैनर के ऊपर जूते पहन कर बच्चों को खड़ा करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज ने मामले में आपत्ति और सिटी कोतवाली थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार महावीर नगर में स्थित संस्कार स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परसराम एवं श्री राम के बैनर पर जूते पहन कर प्रबंधक ने छात्र छात्राओं को खड़ा करवा दिया था। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज एवं हिंदू संगठनों ने मामले में नाराजगी जाहिर की और इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने पर दर्ज कराई थी। शिकायत की बाद स्थिति कोतवाली थाना पुलिस ने संचालक के खिलाफ धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

इनका कहना है।

अज्जू अवस्थी का कहना है कि स्कूल प्रबंधक के द्वारा किए गए इस कृत्य की ब्राह्मण समाज घोर निंदा करता है। इसे ब्राह्मण समाज की आस्था पर ठेस पहुंची है शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने फरियादी अंकित शर्मा पिता पुरूषोतम शर्मा हाथी खाना की शिकायत पर संस्कार स्कूल के संचालक गोपेन्द्र जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *