ब्राह्मण समाज की बैठक में शिक्षा व संस्कार रोजगार देने का लिया संकल्प

शिवपुरी। शिवपुरी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी की मासिक बैठक सिद्धेश्वर कॉलोनी मैं पूर्व पार्षद अजय भार्गव के निज निवास पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम बैठक के मुख्य अतिथि पंडित रामदयाल बोहरे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

बैठक में सितंबर माह में 1 वर्ष में सेवानिवृत्ति हुए अधिकारी व कर्मचारियों एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह पर विचार किया गया जिसकी तारीख और रूपरेखा बाद में निर्धारित की जाएगी बैठक के पहले हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक गायन किया गया और ब्राह्मण समाज के प्रति हो रहे अत्याचारों और ब्राह्मण अधिकारी एवं कर्मचारियों पर हो रहे हमले के विरोध में एकजुटता से रहने पर जोर दिया गया। बैठक में समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता हर सामाजिक गतिविधियों में सुनिश्चिता करने तथा ब्राह्मण समाज को संगठित करने के उद्देश्य पर चर्चा हुई।

इस बैठक में शिक्षा संस्कार एवं रोजगार के क्षेत्र में ब्राह्मण युवाओं को जागृत किया जाए तथा ब्राह्मणों में परस्पर सहयोग की भावना तथा एक दूसरे का सहयोग कर संपर्क स्थापित करने का संकल्प पारित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के पदाधिकारियों मैं संरक्षक लक्ष्मी नारायण भार्गव पूर्व सरपंच डॉक्टर एस के पुराणिक जिला उपाध्यक्ष कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा राजेंद्र पांडे हरगोविंद शर्मा जिला महामंत्री कैलाश नारायण भार्गव सतीश सडैया एनपी अवस्थी राकेश मिश्रा जिला सचिव सुरेश शर्मा महेंद्र शर्मा संयुक्त सचिन पंडित कैलाश नारायण मुद्गल ओमप्रकाश समाधिया बामरा बाले शहर अध्यक्ष डॉ बी के शर्मा वार्ड 26 के अध्यक्ष देवेंद्र गौड़ वार्ड 27 के अध्यक्ष गुण सागर शर्मा आदि उपस्थित थे बैठक का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा तथा अंत में पंडित अजय भार्गव ने आभार व्यक्त किया

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *