भैंस चराने गई महिला की लाश तालाब में तैरती मिली- KARERA NEWS

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र के बगरोदा गांव कि है जहां शनिवार को एक महिला की मौत तालाब में डूबने से हो गई। दिनारा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बगरोदा गांव की रहने वाली 40 वर्ष यह गोमाबाई लोधी भैंस चराने के लिए गांव के तालाब किनारे गई हुई थी। जब शाम तक वह घर वापस नहीं आई इसके बाद परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की जहां करीब रात 10:00 बजे महिला का शव तालाब में तैरता हुआ मिला।

माना जा रहा है कि महिला की भैंस तालाब में उतरी हुई थी जिसे निकालने के प्रयास में महिला तालाब में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई। दिनारा थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मर्ग कायम जॉच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *