CM राइज स्कूल के स्टाफ व छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया शिक्षक का जन्मदिन

शिवपुरी। सीएम राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी जिला शिवपुरी में विद्यालय के प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह एवं समस्त स्टाफ द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षक अमरदीप श्रीवास्तव का जन्मदिन दीप प्रज्वलन कराके मिठाई खिलाकर मनाया इस अवसर पर समस्त छात्रों को चॉकलेट वितरित की गई।

विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि शिक्षक अमरदीप श्रीवास्तव विद्यालय में अंग्रेजी विषय का शिक्षण कराने के साथ सीसीएलई प्रभार, करियर काउंसलिंग प्रभार,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच संचालन कार्य, विद्यालय के कार्यकलापों का प्रचार प्रसार व मीडिया प्रभार पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ निभाते है।

इसके साथ साथ वह करियर काउंसलिंग के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर भी हैं व शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ विद्यार्थियों को सह-शैक्षिक गतिविधियां जैसे उमंग,उज्ज्वल प्रशिक्षण भी बड़ी रुचि के साथ कराते हैं। इसी कारण वह विद्यालय में सभी छात्रों के सबसे पसंदीदा शिक्षक हैं इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र एवं स्टाफ उपस्थित रहा

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *