गंदी हरकत: खेत पर काम कर रही महिला के साथ 6 लोगों ने की जबरदस्ती,फसल भी नष्ट कर दी, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर ​पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने 6 लोगों पर बुरी नियत से छेड़छाड़ करने अश्लील और जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने एवं हाथ पकड़ कर आबरू पर हाथ डालने की शिकायत एसपी से की है। आरोपियों ने महिला को शिकायत करने पर से जान से मारने की धमकी भी दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम जामखो थाना सिरसौद​ निवासी महिला ने बताया कि बीते रोज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे अपने बटाई के खेत पर कृषि कार्य कर रही थी कि वहां पर जगदीश धाकड़ निवासी झिरी, राजू धाकड़ निवासी आकुर्सी, मुकेश धाकड़ निवासी ग्राम सेगाडा एवं उधम धाकड़ और मुकेश धाकड़ निवासी ग्राम पिपरसमा व जीतू धाकड़ निवासी रातीकिरार लाठी डंडे अपने ट्रेक्टर लेकर आये और एकाएक प्रमोद धाकड और वीरेन्द्र धाकड पुत्रगण कमरसिंह धाकड़ निवासी जामखो की फसल नष्ट कर दी।

जिसके बाद आरोपी महिला के पास आये और बुरी नियत एवं दबंगाई से उसका हाथ पकड़कर उसके साथ गन्दी हरकत करने लगे। रोकने पर महिला के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद महिला चिल्लाई तो महिला का भतीजा रामेश्वर छारी आया और आरोपियों का वीडियो बनाने लगा। आरोपियों ने महिला और भतीजे को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।इस पर से महिला एसपी के पास पहुंची है जहां आरोपियों कार्यवाही करने की मांग के साथ मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *