राशन की दुकान पर लूट: गेहूं व चावल के कट्टे ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लूट ले गए ग्रामीण

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस तहसील के उन्हाई स्थित सरकारी राशन की दुकान पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इसके बाद वहां रखे गेहूं व चावल के कट्टे ट्रैक्टर ट्रॉली मे भरकर ले गए इस बारे में सेल्समैन ने पुलिस में शिकायत की है।

सेल्समैन नितिन शाक्य ने बताया कि में सेवा सहकारी भंडार के प्रबंधक राहुल राठौर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान उन्हाई में राशन वितरित कर रहा था। तभी ग्रामीण सुखदेव यादव, बृजमोहन यादव, भोला यादव एवं अन्य लोग बोले कि हमारा 5 माह का राशन दो जब मैंने उन्हें बताया की राशन की दुकान मैं जुलाई से संचालित कर रहा हूं मैं आपको 2 माह का राशन ही दे सकता हूं तो ग्रामीण लड़ाई झगड़ा कर 30-35 कट्टे गेहूं चावल के ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाने लगे प्रबंधक राहुल राठौर ने वीडियो बनाई तो उसका मोबाइल भी छीन कर ले गए हैं।

जिसकी शिकायत हमने तेंदुआ थाने में की है। बता दे की विगत तीन माह पहले ग्रामीणों ने राशन न मिलने की शिकायत पर जगतपुर चौराहे पर जाम लगाया था इसके उपरांत उचित मूल्य दुकान उन्हाई के सेल्समैन प्रबंधक एवं सहायक सेल्समैन पर एफआईआर दर्ज की गई थीं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *