सरकारी शिक्षिका का बच्चों को साइकिल वितरण करने के बदले में सौ-सौ रुपए लेने का VIDEO वायरल

खनियांधाना। मध्य प्रदेश में स्कूल खुले करीब एक माह हो चुका है और स्कूल खुलने के बाद स्कूली बच्चों के लिए मध्य प्रदेश शासन की योजना के तहत फ्री साइकिल वितरित की जाती है इसी को लेकर जनपद शिक्षा केंद्र खनियाधाना के अंतर्गत आने वाले शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गजौरा में पदस्थ हेड मास्टरका रविकांती वर्मा बच्चों को साइकिल वितरण को लेकर बच्चों के पालको से खुलेआम रुपए लेती नजर आ रही है। जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया परर वायरल हो रहा है।
बता दे केि उक्त शिक्षिका शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गजौरा में हेड मास्टर के पद पर पदस्थ हैं सभी शासकीय विद्यालयों में पुस्तक साइकिल जैसी अन्य सारी सुविधाएं बिल्कुल निशुल्क रहती है पर यहां पर इस विद्यालय में हेड मास्टर के पद पर पदस्थ शिक्षिका रविकांती वर्मा बराबर रुपए लेती नजर आ रही है।
जब हमारी टीम ने खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया से बात की तो उनका कहना था कि मुझे आपके द्वारा वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गजोरा में पदस्थ शिक्षिका रविकांती वर्मा के द्वारा साइकिल वितरण में सो—सो रुपये लिए जा रहे हैं मेने तत्काल तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर दी है और उक्त शिक्षिका पर जांच के बाद सख्त से कार्रवाई की जाएगी।